जमशेदपुर के पोटका प्रखंड के डुमरिया में संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में सत्र 2024- 25 के लिए चयनित छात्र- छात्राओं को अब तक विद्यालय में नहीं बुलाया गया है

Spread the love

इस कारण से अभिभावकों में गहरी नाराजगी और निराशा देखी जा रही है. जानकारी के अनुसार चयनित विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया पूरी कर 15 नवंबर 2024 को उन्हें धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में पहली बार बुलाया गया था. वहां 15 नवंबर 2024 से 28 अप्रैल 2025 तक नियमित कक्षाएं चलीं. इसके बाद 29 अप्रैल से 10 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित किया गया. अवकाश के बाद अभिभावकों को सूचित किया गया था कि छात्रों को अब धनबाद नहीं बल्कि डुमरिया नंगलासा, पोटका स्थित विद्यालय में लाना होगा. लेकिन खेदजनक स्थिति यह है कि 11 जून 2025 से अब तक बच्चों को विद्यालय में प्रवेश के लिए नहीं बुलाया गया. इससे छात्र- छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इस मामले को लेकर अभिभावकों ने मंगलवार को उपायुक्त को लिखित आवेदन सौंपा है. अभिभावकों ने मांग की है कि चयनित छात्रों को शीघ्र प्रमोशन देते हुए सितम्बर माह के पहले सप्ताह तक विद्यालय एवं छात्रावास में बुलाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है और शीघ्र ठोस कदम उठाना आवश्यक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *