
आरोपी कपाली ओपी क्षेत्र के तमोलिया का निवासी है।कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि तमोलिया और आसपास के इलाकों में कुछ युवक अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। हाल ही में रामू चौक पर हुई छापेमारी में पुलिस ने 21 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मोहम्मद सरफराज शेख को गिरफ्तार किया था। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है।ओपी प्रभारी ने बताया कि उस कार्रवाई के बाद से ही पुलिस मुख्य पेडलर जमबो महतो की तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस टीम ने उसे भी धर दबोचा। आरोपी को कपाली ओपी लाकर पूछताछ की गई और बाद में न्यायालय में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।धीरंजन कुमार ने कहा कि नशे का कारोबार समाज को खोखला कर रहा है। ऐसे में इस धंधे में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की सख्ती आगे भी जारी रहेगी और नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों ने कहा कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलने चाहिए।
