
जमशेदपुर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर घाटशिला (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि 2 सितंबर को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई है. दावे और आपत्तियां 2 से 17 सितंबर तक ली जाएंगी तथा निपटारा 25 सितंबर तक होगा. अंतिम मतदाता सूची 29 सितंबर 2025 को प्रकाशित होगी.
घाटशिला क्षेत्र में कुल 2,51,367 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें 1,23,314 पुरुष, 1,28,050 महिला और 3 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. साथ ही 2,648 दिव्यांग और 636 वरिष्ठ मतदाता भी दर्ज हैं. निर्वाचन विभाग ने 12 नए मतदान केंद्र गठित किए हैं ताकि मतदाताओं को सुविधा मिल सके.
मतदाता प्रपत्र-6, 6A, 7 और 8 के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन बीएलओ, एईआरओ, ईआरओ को निःशुल्क दिया जा सकता है या ऑनलाइन voters.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन ऐप से किया जा सकता है. जानकारी हेतु हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है.
