पोटका प्रखंड मुख्यालय स्थित राज्य खाद्य निगम के पुराने गोदाम में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 18 वर्षीय मजदूर शुक्रा सरदार गंभीर रूप से घायल हो गया

Spread the love

घटना सुबह लगभग 11 बजे की है, जब शुक्रा गोदाम की छत पर टीना सीट बदलने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह करीब 40 फीट ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा।मूल रूप से पोटका के खरिया साई का रहने वाला शुक्रा सरदार भवन विभाग द्वारा कराए जा रहे मरम्मत कार्य में मजदूरी कर रहा था। गिरते ही वह बेसुध हो गया और उसके सिर, पीठ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों और अन्य मजदूरों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल टीएमएच भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को अत्यंत गंभीर बताया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काम के दौरान कोई भी सुरक्षा उपकरण जैसे सेफ्टी बेल्ट या हेलमेट नहीं दिया गया था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और ठेकेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यों में सुरक्षा मानकों का पालन आवश्यक है, ताकि मजदूरों की जान खतरे में न पड़े पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभाग से भी जवाब तलब किया गया है। वहीं दूसरी ओर, ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने शुक्रा सरदार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *