सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम और इंडस्ट्रियल एरिया की गवर्निंग बॉडी झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी जियाडा के कुंभकर्णी निंद्रा में सोने का खामियाजा आदित्यपुर नगर वासी और उद्यमी झेल रहे हैं

Spread the love

आदित्यपुर नगर निगम में ध्वस्त हो चुके सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम के कारण लगभग हर वार्ड इस बरसात में जलमग्न रहा. वहीं इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कों का भी बुरा हाल रहा. बुधवार को हल्की बारिश के बाद जो नजारा सामने आया उसे देख आप साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकार और सरकारी मशनरी जनता की सुविधा को लेकर कितनी सजग है. 1 घंटे की बारिश ने पूरे शहरी व्यवस्था का आइना दिखा दिया
वहीं दूसरी और
सड़क बना समुन्द्र

झारखंड में इस साल इंद्र भगवान जमकर बरस रहे हैं. इसके साथ ही सरकारी मशीनरी की पोल भी खुल रही है. यहां हम बात कर रहे हैं कोल्हान की लाइफ लाइन कही जाने वाली टाटा- कांड्रा- सरायकेला मुख्य मार्ग की, जो टोल रोड है. इस पर चलने के लिए लोगों को टोल चुकाना पड़ता है. मगर बारिश ने इस टोल रोड की पोल खोलकर रख दी है. हल्की बारिश हुई नहीं की सड़क जलमग्न हो जाता है. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस मार्ग पर सफर करते देखे जा सकते हैं. यूं कहे तो राहगीर अपनी मौत का सौदा करने इस सड़क पर आते हैं बच गए तो ऊपर वाले की मेहरबानी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *