जमशेदपुर वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम कोगदा के कुछ युवक राखामाइंस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बैठकर टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप के जरिए गूगल रिव्यू/रेटिंग एवं टास्क कंप्लीट कराने के नाम पर ऑनलाइन साइबर ठगी कर रहे हैं

Spread the love

सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक, मुसाबनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई।पुलिस टीम के पहुंचते ही संदिग्ध युवक भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन छापामारी दल ने तीनों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान केशव चन्द्र भकत (25), कपिलदेव भकत (40) और गिरधारी भकत (22), तीनों ग्राम कोगदा, थाना जादूगोड़ा निवासी, के रूप में हुई।छापेमारी में एक आईफोन, सैमसंग एम51, विवो वी30 मोबाइल फोन तथा विभिन्न बैंकों के कुल पाँच पासबुक बरामद हुए। मोबाइल की जांच में पाया गया कि आरोपी टेलीग्राम यूजर आईडी और वॉलेट यूपीई आईडी का उपयोग कर देशभर के लोगों से ठगी कर रहे थे। जांच से खुलासा हुआ कि आरोपी ठगी की राशि में से 10% कमीशन रखकर शेष 90% रकम ग्रुप एडमिन के खातों में भेजते थे।साइबर थाना की तकनीकी जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों के बैंक खातों और मोबाइल नंबरों पर देशभर में 29 ऑनलाइन शिकायतें दर्ज हैं। अब तक 8-10 लाख रुपये से अधिक के अवैध लेन-देन की पुष्टि हुई है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और साइबर अपराध के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *