
जमशेदपुर : ज़ूलूटो फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित अल्टीमेट ग्लोरी अवॉर्ड 2025 का आयोजन आगामी 10 अगस्त को कुसुम कामानी ऑडिटोरियम, जमशेदपुर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर के ऐसे प्रेरणादायक व्यक्तित्वों को सम्मानित करना है, जिन्होंने व्यवसाय, स्वास्थ्य, शिक्षा, फैशन, स्टार्टअप, सामाजिक सेवा, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल मीडिया, कला, संगीत एवं नवाचार जैसे विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
इस भव्य समारोह की मुख्य अतिथि होंगी पद्मश्री जया प्रदा, जो भारतीय सिनेमा और समाजसेवा के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध नाम हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर देश के चर्चित मोटिवेशनल रैपर एवं डिजिटल क्रिएटर एबी वायरल की उपस्थिति भी आकर्षण का केंद्र होगी।
ज़ूलूटो फाउंडेशन के संस्थापक रोशन कुमार गुप्ता और सह-संस्थापक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि यह अवॉर्ड समारोह सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि एक ऐसा राष्ट्रीय मंच है जहाँ देशभर के टैलेंट को पहचान, सम्मान और प्रेरणा दी जाती है।
फाउंडेशन की ओर से यह भी बताया गया कि इस मंच के माध्यम से प्रतिभाओं को केवल पुरस्कार ही नहीं, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा।