
इसमें चालक दल के दो सदस्यों के अलावा नौ यात्री सवार थे. मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया और सभी यात्रियों को सकृशल बाहर निकाला घटना में एक यात्री को आंशिक चोट आयीं, जिनका प्राथमिक इलाज
किया गया. जानकारी के मुताबिक रविवार शाम में भुवनेश्वर से लौटा विमान सोनारी एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. बारिश की वजह से रनवे
गीला था, जिसके कारण विमान
रनवे से फिसलकर घास पर पहुच गया, चालक दल की तत्परता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, हलाकि घटना
के बाद विमान की सुरक्षा की लेकर फिर से कई सवाल उठने लगे हैं.एएआइ और एएआइबी की टीम ने ली जानकारी, घटना की जानकारी मिलने पर एयरपोर्ट अर्थोरिटी ऑफ इंडिया ( एएआइ) और विमान हादसे
की जांच करने वाली भारतीय विमान दुघटना जांच ब्यूरो ( एएआइबी) की टीम आज को एयरपोर्टं पहुंचेगी