
सिख समाज के लोगों ने मंगलवार को डीसी ऑफिस में धरना-प्रदर्शन कर पूरे मामले की जांच की मांग की है। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। महिलाओं ने भगवान सिंह निर्दोष हैं के नारे लगाए। बाद में डीसी और एसएसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंप कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है और साथ ही कहा गया है कि इस साजिश को रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
सिख समाज के लोगों ने कहा कि भगवान सिंह और गुरुचरण सिंह बिल्ला को बदनाम करने और उनकी छवि को धूमिल करने के लिए एक सोची-समझी साजिश रची जा रही है। आरोप है कि बलात्कार के मामले की एक महिला द्वारा इन दोनों पदाधिकारियों पर यौन शोषण का झूठा आरोप लगाकर न्यायालय में शिकायत वाद दर्ज कराया गया है।