
जमशेदपुर के नागरिकों और यात्रियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। रेलवे प्रशासन ने जमशेदपुर रेलवे स्टेशन स्थित पार्किंग का जिम्मा ‘इन ऑन कंस्ट्रक्शन’ नामक निजी कंपनी को सौंप दिया है। इस ठेके के तहत पार्किंग क्षेत्र को पूरी तरह आधुनिक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
फुली डिजिटल और स्मार्ट पार्किंग की तैयारी
कंपनी ने वादा किया है कि वह पार्किंग क्षेत्र को नया लुक देगी और इसे स्मार्ट तकनीक से जोड़ा जाएगा। पार्किंग परिसर में आने वाले समय में निम्नलिखित सुविधाएं यात्रियों और आम नागरिकों को मिलेंगी:
ऑटोमैटिक टिकट जनरेटिंग सिस्टम
सीसीटीवी सर्विलांस से पूरी निगरानी
प्रॉपर लाइनिंग और व्हीकल गाइडेंस सिस्टम
डिजिटल पेमेंट सुविधा (UPI, कार्ड इत्यादि)
सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइटिंग व्यवस्था
गरीबों के लिए सामाजिक पहल
इस प्रोजेक्ट की एक खास बात यह है कि केवल गाड़ियों की पार्किंग ही नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी के तहत गरीब और बेघर लोगों के लिए भी विशेष सुविधा का प्रावधान किया जा रहा है। कंपनी द्वारा:
पार्किंग परिसर में 10 बेड की आवासीय व्यवस्था की जाएगी
गरीबों को हफ्ते में एक दिन नि:शुल्क भोजन भी मुहैया कराया जाएगा
इस योजना का उद्देश्य केवल व्यवसायिक लाभ नहीं, बल्कि समाजसेवा को भी प्राथमिकता देना है।
पुरानी लावारिस गाड़ियों को हटाने की पहल