दयावती मोदी पब्लिक स्कूल चांडिल की टीम ने संत माइकल हाई स्कूल पटना को हराकर बना विजेता

Spread the love

चांडिल सीबीएसई द्वारा आयोजित क्लस्टर अंडर 17 फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ में आयोजित हुआ। जिसमें दयावती मोदी पब्लिक स्कूल चांडिल की टीम ने संत माइकल हाई स्कूल पटना को 6-0 से पराजित कर फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बन कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबला जितने पर दयावती मोदी पब्लिक स्कूल चांडिल की टीम को राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में जगह मिल गई। बच्चों ने स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसमें कक्षा दसवीं का छात्र दीपक हेंब्रम मैन ऑफ द मैच, समीर भुईयां मैन ऑफ द सीरीज, दयाल पारित बेस्ट गोलकीपर बना। विद्यालय प्रबंधन ने बताया फुटबाल क्लस्टर टीम में खेले सारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे। विद्यालय की प्राचार्या शंपा बनर्जी ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *