इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान कपाली निवासी आरिफ अंसारी (उम्र करीब 19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उक्त चिकन दुकान में काम करता था. वहीं आरोपी युवक मोहम्मद फिरदौस (उम्र करीब 20 वर्ष) कपाली टीओपी चौक के पास का रहने वाला बताया जा रहा है. घायल आरिफ ने बताया कि सुबह से ही फिरदौस दुकान में कार्य के दौरान उससे बहस कर रहा थाविवाद टेबल में समान रखने की बात को लेकर हुआ, जो धीरे- धीरे मारपीट में बदल गया. इसी दौरान फिरदौस ने हाथ में पकड़े चाकू से आरिफ के गले पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. स्थानीय लोगों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो.
