फेडरेसन के जमशेदपुर इकाई ने गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर विभागीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया साथ ही आगामी 9 जुलाई तक मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी, फेडरेसन के उपाध्यक्ष ने इस बाबत कहा की इसी वर्ष यानि ट्रांसफर नियमावली 2025 को वापस लिए जाने की मांग एवं विभागीय कार्यालय के तमाम संसाधनों को दुरुस्त करने की मांग इसमें मुख्य रूप से शामिल हैँ, उन्होंने कहा की पुराने ट्रांसफर नीति से महिलाओं, समेत दिव्यांग जनो को अलग रखा गया था, लेकिन नई नियमावली के तहत उन्हें भी इस ट्रांसफर नीति मे शामिल किया गया हैँ जो गलत हैँ और इसका विरोध किया जा रहा हैँ, साथ ही तमाम कार्यालयों मे संसाधनों की भी घोर कमी हैँ जिसे दूर किया जाना चाहिए, उन्होने कहा की चरम्बद्ध आंदोलन के तहत काला बिल्ला लगाना, हाफ एवं फूल डे वाक आउट किया जायेगा, और अगर आगामी 9 जुलाई तक मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा.
