
बिरनी प्रखंड के पूर्वी बलगो से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था, जहाँ एक शख्स ने अपनी ही पत्नी का गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी एनुअल अंसारी ने बीते दिन अपनी पत्नी गुलेशा खातून की हत्या कर फरार हो गया था, लेकिन गिरिडीह पुलिस की तत्परता और तकनीकी निगरानी के चलते वह ज्यादा दूर नहीं भाग सका।
भरकट्टा ओपी में कांड संख्या 165/2025 के तहत दर्ज इस मामले में पुलिस ने तकनीकी सेल की मदद से आरोपी को बिहार के सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
इस बाबत सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम और भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि “मैंने खुद अपनी पत्नी की हत्या की है। नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पकड़ लिया गया।”
पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए गिरिडीह जेल भेज दिया है। वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश और स्तब्धता दोनों देखी जा रही है।