
साकची के करीम सिटी कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान करीम सिटी कॉलेज के ट्रस्टी जावेद करीम सभी अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान के सदस्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थी जहां सभी शिक्षकों ने अल्पसंख्यक विद्यालय की समस्याओं से आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान को अवगत कराया वही मीडिया से बात करते हुए राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने कहा कि शिक्षा का अधिकार हर नागरिक को मिले यह हेमंत सरकार की सोच है जहां अल्पसंख्यक विद्यालयों की कई समस्याओं से हमें अवगत कराया गया है हम राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक उनकी समस्याओं को पहुंचकर जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे जहां मैं अपनी जमीन पर एक लॉ कॉलेज की स्थापना की इच्छा जाहिर की है करमिया ट्रस्ट की मदद से जल्द एक लॉ कॉलेज का निर्माण कर अल्पसंख्यक बच्चों को भारतीय संविधान एवं कानूनी ज्ञान की जानकारी दी जाएगी
हिदायतुल्ला खान (अध्यक्ष राज्य अल्पसंख्यक आयोग)