बकरीद को लेकर अलर्ट मोड में प्रशासन जमशेदपुर में निकाला गया फ्लैग मार्च

Spread the love

जमशेदपुर: बकरीद पर्व को लेकर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडे ने किया, जिसमें सिटी एसपी, डीएसपी समेत अन्य अधिकारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। यह मार्च जुगसलाई, बागबेड़ा, परसुडीह, मानगो सहित शहर के कई संवेदनशील क्षेत्रों से होकर गुजरा।

एसएसपी पीयूष पांडे ने कहा कि शनिवार को बकरीद पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में जिले भर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फ्लैग मार्च आयोजित किया गया है। उन्होंने आमजन को आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च की शुरुआत साकची स्थित सीसीआर परिसर से हुई फ्लैग मार्च में शामिल जवानों को एसएसपी ने ब्रीफ भी किया।

अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद कर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने और असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया। एसएसपी ने बताया कि बकरीद को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की की आपसी भाईचारा कायम रखें। अफवाहों पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी अफवाह फैलाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *