
वहीं इस घटना में बाल बाल बच्चे कई लोग, बड़ा हादसा होते होते ढल गया, बताया जा रहा है कि बड़े घर की बिगाड़ल यूवकऔर युवती कार चला रहई थे, स्थानीय लोगों ने दोनों को कार से बाहर निकाला, दोनों मामूली रूप से घायल हुए, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, बताया जा रहा है कि शोरूम से कार लेकर आ रहे थे, कार काफी तेज होने के चलते घटना घटी है, मंदिर कैंपस में अगर श्रद्धालु होते तो बड़ी घटना घट सकती थी, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच कर आगे कि कार्रवाई कर रही है l