हिंद एकता सामाजिक संस्था ने शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्चजम्मू कश्मीर के पहलगाम में गत दिनों हुवे आतंकी हमले को देशवासी भूला नहीं पा रहे है

Spread the love

आतंकवाद के सफाए की मांग को लेकर लोग आग बबूला है,हिंद एकता सामाजिक संस्था के सदस्यों ने रोष प्रकट करते हुवे कदमा में एक कैंडल मार्च निकाला,यह मार्च मलकीत होटल से कदमा गोलचक्कर में समाप्त हुआ

हाथों में मोमबत्तियां लिए इस मार्च में शामिल लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए और सैलानियों पर हुवे कायराना जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद की,हिंद एकता सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सिमरन भाटिया ने केंद्र की सरकार से घटना का बदला लेने की आवाज उठाई,इस दौरान कदमा गोलचकर पर दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, कार्यक्रम की अगुवाई हिंद एकता सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सिमरन भाटिया ने की, कार्यक्रम में मुख्य रूप से, संस्था के दी रवि राव, अर्चित, प्रदीप कुमार, हरजिंदर सिंह, अनिल कुमार, रमेश, प्रिंस, सतपाल, अनमोल, प्रिंस, मनमीत, यशपाल, और कई लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *