
चांडिल रविवार को एनएच 32 बाईपास रावताड़ा के पास तेज रफ्तार दो बाईकों में टक्कर हो गई। जिसमें बाईक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सुचना मिलने पर चांडिल मुखिया प्रतिनिधि कुंज बिहारी गोप एवं उनके साथी शिवराज महतो ने एंबुलेंस की मदद से चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायलों की पहचान सुकसारी निवासी 18 वर्षीय मुकेश कुमार महतो एवं 17 वर्षीय विधुत कुमार महतो चांडिल के लेंगडीह निवासी 17 वर्षीय शुभम शर्मा तथा फारेंगा निवासी 20 वर्षीय करण महतो के रूप में हुई है। सभी का प्रथामिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया।