
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा के नेतृत्व में नगर पंचायत क्षेत्र अतिक्रमण हटाया गया। इस मौके पर बुंडू नगर पंचायत के प्रशासक शुभम पोद्दार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी, अंचलाधिकारी हंस हेंब्रम,बुंडू थाना के दरोगा प्रेम प्रदीप सहित कई कर्मी मौजूद रहे। अतिक्रमण किए जाने के कारण नगर क्षेत्र में आए दिन लोगों को आवाजाही करने में परेशानी उठाना पड़ रहा था वहीं कुछ दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से प्लास्टिक रखी गई थी वहीं कुछ दुकानदारों ने प्रतिबंधित गुटखा रखे हुए थे जिसे कारवाई के दौरान जब्त कर फाइन काटा गया। होटल के बाहर कचरा फैला कर रखे हुए दुकानदारों को भी फाइन काटा गया। वहीं वेंडर मार्केट परिसर में खुले में मांस मछली दुकान नहीं लगाने की कड़ी चेतावनी भी दी गई।
इस मामले पर बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने बताया कि बुंडू नगर क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक थैली, गुटखा तथा अतिक्रमण को लेकर कारवाई की जा रही है लगभग 100 दुकानदारों से फाइन काटा गया है तथा उन्हें हिदायत दी गई है कि अगली बार गलती दोहराने पर सीधे प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई करने की बात कही है।
मामले को लेकर बुंडू नगर पंचायत के प्रशासक शुभम पोद्दार ने नगर क्षेत्र वासियों से अपील किया है कि इस तरीके से सड़क को अतिक्रमण ना करें आवाजाही करने में लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि साफ सफाई में बुंडू नगर पंचायत को मदद करें ताकि क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जा सके।