जमशेदपुर मे बंगला समाज के एकजुटता को प्रदर्शित करने हेतु लगातार तीसरे वर्ष भी बंगीय उत्सव का आयोजन इस वर्ष भी किया गया , बिस्टुपुर स्थित रीगल मैदान मे इसका आयोजन किया गया ,
बंगीय समाज ने प्रचार वाहन के माध्यम से बंगीय उत्सव के थीम सॉन्ग का प्रसार पुरे शहर मे किया था , जिसके थीम सॉन्ग को सब्बोसाची चंद द्वारा लिखा गया है,बता दें वर्ष 2023 मे इसकी शुरुवात हुई थी और यह लगातार जारी है, इस आयोजन मे पुरे कोल्हान क्षेत्र से बंग भाषा भाषी पहुँचकर अपने एकजुट होने का परिचय देते हैँ, कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन उपस्थित रहे उन्होंने बंग भाषियों को ऐसे उत्सव मनाने के लिए सरहन की इस बार के आयोजन के पहले सत्र यानि दोपहर के वक्त जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से कलाकार पहुँचकर अपनी प्रस्तुति दिये ,
वहीँ दूसरे सत्र यानि संध्या बेला मे सुप्रसिद्ध बंगला गायिका पौशाली बनर्जी अपनी प्रस्तुति देंगी, आयोजन मे पुरे कोल्हान से अधिक से अधिक लोग पहुँचकर आयोजन को सफल बनाये शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों मे पहुँचकर इसका प्रचार प्रसार पूर्व ही किया गया था .
इस दौरान संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष अपर्णा गुहा, अध्यक्ष अमित कुमार पात्रा, महासचिव उत्तम कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार मैति, कार्यकारी अध्यक्ष पूर्बी घोष, कार्यकारी अध्यक्ष मिथलेश घोष, कार्यकारी अध्यक्ष शुभांकर चटर्जी, बाबूलाल चक्रवर्ती, प्रणव बोरात, तापस सरकार,अशोक दत्ता, प्रसेंजीत सरकार, शुभांकर चटर्जी, विनोद डे, प्रणव सरकार, संजीव आचार्य, चयन गुहा, रत्ना पात्रो, सुब्रता बरुआ, शिला बानिक, अर्पिता सरकार, श्रबानी भट्टचार्य उपस्थित रहे.
