वैसे यह अफरा तफरी कोयला लदे हाइवा आग लगने से हुई चलती गाड़ी अचानक धू- धू कर जल उठा और देखते ही देखते पूरा हाइवा जलकर स्वाहा हो गया. वैसे चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचायी. आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा है. घटना के बाद टाटा- रांची मार्ग पर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रुक गया. जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसके बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और हाइवा में लगी आग को बुझाया. हाइवा चांडिल स्टेशन के रेलवे यार्ड से कोयला लेकर कांड्रा की तरफ जा रहा था. तभी चांडिल गोलचक्कर के ओवरब्रिज के पास हाइवा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी .
