ग्रामीणों में स्थानीय विधायक, जिला प्रशासन और ठेकेदार के विरोध में जमकर भड़ास निकाली. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर तबतक अवगमन बाधित रहेगा जबतक उन्हें सड़क बनाने का आश्वासन नहीं मिलता. बता दें कि उक्त मार्ग से हर दिन हजारों लोगो का अवगमन होता है. आठ बार सड़क का टेंडर रद्द हो चुका है. इसबार ठेकेदार ने सड़क खोदकर छोड़ दिया है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने से क्षेत्र में कोई ऑटो या एम्बुलेंस आना नहीं चाहता है. आपात स्थिति में काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है. सड़क नहीं बनने तक सड़क पर वाहनों को चलने नहीं दिया जाएगा. इस दौरान ग्रामीणों ने विधानसभा मंगल कालिंदी के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
