बैठक में जिले के लंबित मामलों की समीक्षा की गई। होली और रमजान को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा की गई और जरूरी दिशा निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया। इसके साथ ही नक्सल विरोधी अभियान की भी समीक्षा की गई। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नक्सलवाद के साथ-साथ अफीम की अवैध खेती को लेकर चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुए इसके तहत दर्ज की गई प्राथमिक और अग्रेतर करवाई के बारे में जानकारी ली गई।
