विधायक मंगल कालिंदी ने कॉलेज के लिए जमीन आवंटन हेतु सरकार से माँग

Spread the love

षष्ठम् झारखण्ड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगशालाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी बात रखते हुए कहा की जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत पटमदा डिग्री कॉलेज मे बोड़ाम एवं पटमदा प्रखण्डो के सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के अनुसुचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े- निर्धन छात्र- छात्रायें अध्यनरत है। इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की मांग को देखते हुए कालेज के शासी निकाय ने एम० ए०, एम०एस०सी० एवं बी०एड० की पढ़ाई शुरु करने का निर्णय लिया। कॉलेज के शासी निकाय द्वारा जमीन आवंटन हेतु सम्बंधित विभाग से पत्राचार किया गया। विगत वर्ष 2017 में उपायुक्त पूर्वी सिंहभुम के आदेशानुसार शासी निकाय द्वारा E-चलान के माध्यम से छत्तीस लाख बीस हजार आठ सौ अस्सी रुपये (36,20,880/-) जमशेदपुर कोषागार में जमा किया गया परन्तु आज तक उक्त कॉलेज को जमीन आवंटित नहीं की गई है।

अतः मैं आसन के माध्यम से अपार छात्रहित में उल्लेखित कॉलेज के लिए जमीन आवंटन हेतु सरकार से माँग करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *