जहां से चोरों ने लाखों के गहने और अन्य सामान पार कर लिये है. घटना के वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. नोनी घोष के बेटे पूरा परिवार के साथ 4 मार्च को नेपाल गये हुए थे. तब से ही उनके घर पर ताला लगा था. केवल रात में नौनी घोष आकर घर पर सोते थे. बीती रात चोरों ने मौका पाकर घर का दरवाजा काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.इसकी सूचना पड़ोस में रह रहे भाई को सोमवार सुबह मिली, जहां उन्होंने अपने चाचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शीतला चौक के पास नौनी घोष के घर पर चोरी की सूचना उन्हें सोमवार सुबह मिली, जहां चोरों ने कमरें से काफी गहने और सामान लेकर फरार हो गये है. घर वालों के आने के बाद सामानों का आंकलन किया जायेगा. फिलहाल फिंगरप्रिट के साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
