जमशेदपुर शहर मे एक बार फिर चोरो का तांडव देखने को मिल रहा है, जंहा मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत मानगो बाजार के एक दुकान मे लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, सुबह ज़ब दुकानदार अपनी दुकान खिलने पहुचे तब जा कर उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई, दुकानदार की माने तो तीन लाख पचास हजार रूपये कैश और पचास हजार के सामानो की चोरी हो गईं है, जिसके बाद मानगो थाना को इसकी सूचना दी गईं, पुलिस मौक़े पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है, वंही पुलिस ने दुकान के तीन स्टॉफ को अपने साथ थाना लें गईं है, फिलहाल पुलिस तीनों स्टॉफ से पूछताछ कर रही है, जाँच के उपरांत ही पता चल पाएगा, देखना यह है कि पुलिस इस चोरी की घटना का खुलासा कब तक कर पाती है।
जितेंद्र सिंह, अध्यक्ष, मानगो बाजार, जमशेदपुर।
