जुगसलाई थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात चाकूबाजी की घटना सामने आई

Spread the love

जुगसलाई फाटक के पास स्थित कोलकाता बिरयानी के सामने इस्लामनगर निवासी रहमत और उनके पिता परवेज़ पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया
जानकारी के अनुसार, रहमत साकची के संजय मार्केट में कपड़े की दुकान में काम करते हैं और घटना के समय अपने पिता के साथ घर लौट रहे थे। तभी अचानक एक युवक ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में रहमत के पेट और उनके पिता के हाथ में चाकू लगी है
हमले के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद सूचना मिलने पर जुगसलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। पुलिस ने घायल रहमत और उनके पिता को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गई जबकि पुलिस हमलावर को हिरासत में लेकर थाने ले गई इधर रहमत ने बताया बाइक से तीन-चार युवक आए और चाकू हमला कर दिया
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हमले के पीछे की वजह क्या थी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *