
चांडिल। विगत 20 फरवरी को चांडिल थाना क्षेत्र के कटिया मैदान के पास हुए हत्याकांड का चांडिल पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गिरफ्तार आरोपी कुचाई थाना क्षेत्र के 27 वर्षीय विक्रम मुंडा उर्फ टिक्का मुंडा है। दोनों चांडिल के कटिया स्थित क्रिस्टल थर्मोटेक कंपनी में काम करता था। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि सुकराम गोप उसका मोबाइल फोन एवं साढ़े नौ हजार रुपए चोरी किया था। इसी का बदला लेने के लिए अपने चार मित्रों के साथ मिलकर सुकराम का हत्या किया है।