
चांडिल। शनिवार को ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो एवं चांडिल के पूर्व जिला पार्षद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक ने चिलगु के सालगाडीह में आयोजित फौजी दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।