
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह इलाके में 19 फरवरी को शिवम घोष को गोली मारी गई थी। गोली लगने के बाद शिवम घोष को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने शनिवार को घटना का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने तीन पिस्टल, सात कारतूस, एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल, और दो मोबाइल फोन बरामद किए। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में ज्योति विभर, विशाल विभर, शोएब अख्तर उर्फ शिबू, सोमेश राव उर्फ एल सोमेश, आसिफ, परवेज खान उर्फ कैश खान, और सोनू झा उर्फ विकास कुमार झा शामिल हैं। इन सभी आरोपियों को कदमा, शास्त्रीनगर, और टेल्को इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कोलकाता में भी छापेमारी की और वहां से इन बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की। जांच में यह सामने आया कि शिवम घोष का आरोपियों से पहले जेल में विवाद हुआ था। शिवम ने इन बदमाशों के बारे में टिप्पणी की थी, जिससे उनकी दुश्मनी बढ़ी और अंततः यह गोलीकांड हुआ।