जनता का पैसे बंदरबांट होने पर विभाग पर होगी कार्रवाई: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ

Spread the love

सरायकेला जिला समाहरणालय की सभागार में शुक्रवार को दिशा की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ द्वारा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया गया । इस बैठक में सांसद कालीचरण मुंडा , सांसद जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई, विधायक सविता महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा तथा जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सरायकेला खरसावां जिले में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी एवं जन उपयोगी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि सरकारी योजनाओं के लिए विभागों को आवंटित राशि का यदि बंदरबांट होने का मामला सामने आता है । तो वैसे अधिकारी और विभागों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि जनता का पैसा जनता के कामों में उपयोग हो इसे विभागों को हर हाल में सुनिश्चित करना होगा।

बैठक के एक सप्ताह पूर्व जनप्रतिनिधियों के डिमांडो को तय करें

दिशा की बैठक में शामिल केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रति 3 महीने के अंतराल पर दिशा की बैठक नियमित रूप से जिले में आयोजित हो। इन्होंने कहा कि अब से अगली बैठक आयोजित होने के एक सप्ताह पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचित किया जाए और उनके प्रमुख मांगों को बैठक में शामिल किया जाए । ताकि संबंधित विभाग उसे पर ठोस पहल या कार्रवाई कर सकें।बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रगति मंत्री के समक्ष रखा। इससे पूर्व मंत्री , सभी सांसद एवं विधायकों को जिला प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *