आइओसीएल अंतर्गत पाइप लाइन से तेल चोरी कांड में संलिप्त अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के दो अपराधी को जामताड़ा जिला के नाला थाना क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार कियाहै। गिरफ्तार आरोपी का नाम अरविंद यादव तथा शेख नसीरुद्दीन है। अरविंद उत्तर प्रदेश जौनपुर का रहने वाला है। वही नसरुद्दीन पश्चिम बर्दवान का रहने वाला बताया गया है। मामले का खुलासा जामताड़ा एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने पुलिस कार्यालय में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि यह दोनों शातिर अपराधी हैं। इन लोगों ने नाला, आसनसोल, बिहार, गुजरात, उत्तरप्रदेश सहित कई अन्य जगहों पर पाइप लाइन से तेल चोरी करने का कार्य किया है। वही यह लोग पूर्व में जेल भी जा चुके हैं। जेल से निकलने के बाद यह लोग फिर तेल चोरी में लग जाते हैं। एसपी ने कहा कि ये लोग जेल से छूटने के बाद बंगाल तथा नाला क्षेत्र में तेल चोरी करने के लिए रेकी कर रहे थे। इसी क्रम में नाला पुलिस ने अरविंद यादव को गिरफ्तार किया। वहीं अरविंद से पूछताछ के बाद उसके सहयोगी नसरुद्दीन को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से पाइप में लगने वाले वॉल्व, नट बोल्ट, एक्सिस बैंक का पांच एटीएम कार्ड, एयरटेल तथा जिओ कंपनी का 7 सिमकार्ड बरामद किया गया है।