जमशेदपुर, 14 नवंबर 2024: टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) वर्तमान में एशिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप, आईएफएससी एशियन यूथ स्पोर्ट क्ला इम्बिंग चैंपियनशिप 2024, की मेजबानी कर रहा है। यह प्रतियोगिता 14 से 17 नवंबर तक जमशेदपुर के जे आरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित टीएसएएफ स्पोर्ट क्ला इम्बिंग एकेडमी में आयोजित किया जा रहा है।यह आयोजन इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट क्लाइम्बिंग (आईएफएससी) एशिया काउंसिल और इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (आईएमएफ) के सहयोग से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 13 देशों के 184 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। एशियन यूथ स्पोर्ट क्ला इम्बिंग चैंपियनशिप में अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिल रही है।चैंपियनशिप का उद्घाटन आज टीएसएएफस्पोर्ट क्लाइम्बिंग एकेडमी में किया गया। इस अवसर पर चाणक्य चौधरी, टीएसएएफ के चेयरमैन औरटाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉपरिट सर्विसेज, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे, जिनमें शामिल थेःकर्नल विजय सिंह, प्रेसिडेंट, आईएमएफरासिप इन, आईएफएससी एशिया के सेक्रेटरी जनरलमुकुल विनायक चौधरी, चीफ स्पोर्ट्स, टाटा स्टीलएम. आर. विजयराघवन, वाइस प्रेसिडेंट, आईएमएफशिंजी मिजुमुरा, वाइस प्रेसिडेंट, आईएफएससी एशियामाणिकबनर्जी, चेयरमैन, नेशनल स्पोर्ट क्ला इम्बिंग कमिटीकीर्ति पाइस, वाइस प्रेसिडेंट, आईएफएससी एशिया और मानद सचिव, आईएमएफहेमंत गुप्ता, मैनेजिंग ट्रस्टी और हेड, टीएसएएफटीएसएएफ, टाटा स्टील के तहत संचालित एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका उद्देश्य आउटबाउंड लीडरशिप, एथलीट विकास और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। यह विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से इन लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करता है। बचेंद्री पाल, जो 1984 में माउंट एवरेस्ट चढ़ने वाली पहली भारतीयमहिला थीं और जिन्हें पद्म भूषण, पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मा नित किया गया है, वर्तमान में टीएसएएफकी मार्गदर्शक के रूप में कार्य कर रही हैं। उन्होंने 1984 में समुदाय में साहसिकता औरनेतृत्व की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टीएसएएफकी स्थापना की थी। टीएसएएफ, अपनी विश्वस्तरीय क्ला इम्बिंग सुविधाओं के साथ, टीएसएएफ स्पोर्ट क्ला इम्बिंग एकेडमी में इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप की मेज़बानी के लिए पूरी तरह तैयार है। टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइम्बिंग एकेडमी को टाटा स्टील फाउंडेशन और जेसी एपीसीपीएल द्वारा समर्थन प्राप्त है। जेसी एपीसी पीएल टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइम्बिंग एकेडमी का ग्रास रूट डेवलेपमेंट पार्टनर भी है। अत्याधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ प्रबंधन टीम के साथ, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रतिभागी एक सहज और प्रतिस्पर्धी मा हौल का अनुभव करें, जो मित्रता और खेल भावना को बढ़ावा देगा।भारतीय टीम में कुल 30 एथलीट शामिल हैं, जिनमें से 13 टीएसएएफ स्पोर्ट क्ला इम्बिंग ईकोसिस्टम से हैं। इन 13 चढ़ाई करने वालों में 5 एथलीट विभिन्न एमकेपी (मस्ती की पाठशाला) केंद्रों से हैं, जैसे पिपला, बागुहाटू, पारसुडीह, टिनप्लेट और राजनगर।