चांडिल। चांडिल प्रखण्ड के घोड़ानेगी छाता मेला मैदान में ईंचागढ विधानसभा से एनडीए के आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो मुख्य रूप से चुनावी सभा को संबोधित किया। इसमें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने हेमंत सोरेन सरकार पर खुब हमला बोला। चसभा को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार बनना तय है। एनडीए की सरकार बनने पर महिलाओं को सम्मान और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार ने सिर्फ जनता को छलने का काम किया है।