पोटका विधानसभा क्षेत्र मे दिख रहा त्रिकोनीय संघर्ष, कांग्रेस के बागी नेता सुबोध सरदार के मौदान मे आने से चुनाव हुआ रोचक,

Spread the love
Oplus_131072

भूमिज समाज का नेतृत्व कर इससे पूर्व पा चुके हैँ 28 हजार से अधिक वोट. पोटका विधायक संजीव सरदार ने विगत पांच वर्षो मे केवल भूमिजों के जमीन को कब्ज़ा करने काम किया है, ये कहना है पोटका विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध सरदार का, बता दे सुबोध सरदार पूर्व मे कांग्रेस पार्टी से इसी क्षेत्र चुनाव भी लड़ चुके है, और उन्होने तक़रीबन तीस हजार वोट की प्राप्ति की थी, और विगत पांच वर्ष यानि 2019 से लेकर 2024 तक विधायक संजीव सरदार ने क्षेत्र के तमाम कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की किसी भी तरह की तर्ज़ी नहीं दी, जबकि इंडी गठबंधन होने के कारण वें खुद और उनके समर्थकों ने विधायक का भरपूर साथ दिया था, बावजूद इसके विधायक संजीव सरदार ने इन तमाम कांग्रेसियों को दरकिनार किया, जिसके फलस्वरूप आज वें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे जनता के बिच है, उन्होने कहा की संजीव सरदार ने विगत पांच वर्षो मे केवल भूमिज और आदिवासी समाज के जमीन को हड़पने का कार्य किया, साथ ही विगत पांच वर्षो मे विधायक फंड के 22 करोड़ रूपए का इस्तेमाल उन्होने कहाँ किया है ये भी उन्हें क्षेत्र की जनता को बताना चाहिए, क्यों की विधायक फंड का एक भी कार्य धरातल पर नहीं दिख रहा है, उन्होने कहा की इस बार चुनाव मे क्षेत्र की जनता संजीव सरदार को सबक सिखाने का काम करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *