जमशेदपुर : आल इंडिया कांग्रेस कमिटी के महासचिव सचिन पायलट मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे जहां उन्होने जमशेदपुर पूर्वी से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार के समर्थन मे एक रोड शो किया, साकची गोलचक्कर से यह रोड शो शुरू हुई जो एग्रीको सिग्नल, गोलमुरी चौक, आर डी टाटा गोलचक्कर से होते हुए साकची नौ नंबर गोलचक्कर पर पहुंचकर समाप्त हुई, इस रोड शो के दौरान कई जगहों मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत व अभिनन्दन किया, इस दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम मे सचिन पायलट ने कहा की भाजपा सरकार के भेद भाव की नीति झारखण्ड राज्य मे स्पस्ट नजर आती है जहां झारखण्ड राज्य के सवा लाख करोड़ की राशि को रोक कर रखा है, साथ ही कहा की इंडी गठबंधन के प्रति झारखंड की जनता का विश्वास और बढ़ा है, विगत पांच वर्षो मे इंडी गठबंधन ने जनता के हित मे कई एक कार्य किये हैँ, वहीँ भाजपा के ऊपर टिप्पणी करते हुए कहा की चुनाव के वक्त भाजपा को एनआरसी, मंदिर और गौ माता याद आती है, इनको किसान, खाद, शिक्षा, गरीबी, मेहँगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे याद नहीं रहते हैँ, भाजपा के घमंड को देश की जनता ने विगत लोकसभा चुनाव मे ही चकनाचूर कर दिया था, राज्य की जनता केंद्र सरकार और भाजपा से नाराज है और इसका जवाब जनता इवीएम मे बटन दबाकर देगी.