जमशेदपुर पहुंचे, सरयू राय एवं मंत्री श्रवण कुमार संयुक्त रूप से मीडिया से मुख़ातिब हुए जहां उन्होने कांग्रेस के प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा. जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय ने कहा कि बीती रात शास्त्री नगर में बन्ना गुप्ता के साथ साये की तरह रहने वाले लोगों ने मां काली की प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रव किया, मारपीट की. इसकी पूरी रिकार्डिंग भी है. इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने यह भी कहा कि एफआईआर हो चुका है. उसमें दो-तीन लोग जो नामजद अभियुक्त हैं, उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होने कहा कि पहले भी इस बात की आशंका जताई गई थी कि बन्ना गुप्ता के लोग चुनाव में उपद्रव करेंगे. मारपीट भी करेंगे. रविवार की रात वही हुआ. शास्त्रीनगर की कल रात 10 बजे की घटना यही साबित करती है. वहीँ बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिमी में एनडीए की एकतरफा लहर है. वह लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. सरयू राय की बेदाग छवि के बारे में लोग खुल कर बात कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि सिलेंडर छाप पर दनादन बटन दबेगा और बाकी लोगों का पता ही नहीं चलेगा. जीत हर हाल में सिलेंडर छाप की ही होगी.