शनिवार को झारखंड के सबसे हॉट सीट सरायकेला विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के लिए झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने राजनगर में एक जनसभा को संबोधित किया. इसमें हजारों की भीड़ जुटी. जहां सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने इशारों ही इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट के प्रत्याशी चंपई सोरेन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि धोखेबाजों को सबक सिखाना है. यही प्राण सरायकेला की जनता ने भी लिया है. झारखंड में विपक्ष के पास कई पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री हैं जो हेमंत सोरेन को डरा कर सत्ता हथियाना चाह रहे हैं मगर राज्य की जनता इससे डरने वाली नहीं है. राज्य में तीर- धनुष की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने सरायकेला सीट से गणेश महाली को जिताने की अपील की, ताकि राज्य में एक बार फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बन सके. वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी गणेश महाली ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्पित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार उन पर भरोसा और आस्था जताएं जो सम्मान उन्हें पूर्व में मिल रहा था उससे बढ़कर सम्मान दूंगा. क्षेत्र की जनता के लिए हर सुख- दु:ख में दोस्त और भाई बनकर खड़ा रहूंगा. बता दे कि गणेश महाली इससे पहले भाजपा के टिकट पर दो बार इस विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें उनकी हार हुई थी. इस बार बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद गणेश महाली झारखंड मुक्ति मोर्चा और चंपई सोरेन भाजपा के टिकट से चुनावी मैदान में आमने-सामने है जिससे जनता भी दुविधा में है. ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि ऊंट किस करवट बैठती है और किसके सर जीत का सेहरा बंधता है.कल्पना सोरेन (स्टार प्रचारक- झामुमो)गणेश महाली (झामुमो प्रत्याशी सरायकेला विधानसभा)