ओड़िसा राज्य के राजयपाल रघुवर दास दीपावली के अवसर पर अपने जमशेदपुर स्थित आवास पहुंचकर सम्पूर्ण परिवार के साथ त्यौहार को मनाया, इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना की साथ ही परिवार के साथ फूल झड़ियां जलाकर दीपावली की खुशियाँ भी मनाई, इस दौरान उनकी बहु सह जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा की प्रत्याशी पूर्णिमा साहू भी उपस्थित रही, राजयपाल रघुवर दास ने सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी, साथ ही कहा की वें भगवान गणेश और माता लक्ष्मी से कामना करते हैँ की देश मे खुशहाली आये और सभी के जीवन खुशियों से भर जाये.