शौरव विष्णु के इस जनसम्पर्क अभियान के दौरान उन्हे आम जनता का भरपुर समर्थन मिल रहा है । जनसम्पर्क अभियान के दौरान पूर्वी सिंघभूम की जनता उनके तरफ एक नाया उमीद की रौशनी के निगाहो से देख रही है और जनता ने उन्हे इस बार कही ना कही अपना रहनुमा बनाने का मन बना लिया है ।
जनसम्पर्क के दौरान उनकी पत्नी मोनिका विष्णु ने पूर्वी की जनता से अपील किया की आप वोट उसी को डे जो अभी आपकी सुने , जो आपके सुख दुख मे आपके लिए खड़ा रहे । आपके तकलीफो मे आपके साथ कंधे से कंधा मिला के खड़ा हो । जब आपको अपने प्रतिनिधि से मिलने पड़े तो आपको किसी की ज़रूरत ना पड़े आप सीधा अपना संवाद उनसे कर सके ।
शौरव विष्णु को पब्लिक एक नयी उमीद का किरण मान रही है जो इस परिवारवाद और तानासाही राजननीति से ऊपर उठकर आम जनता के बारे मे सोचेगा और आप जनता के लिए शिक्षा , स्वस्थ , रोजगार और महिला सुरक्षा के लिए कोई कड़ा कदम उठाएगा ।
शौरव विष्णु ने कहा की इस बार पूर्वी सिंघभूम की जनता खुद हि सोच समझ कर वोट करे ।
इस बार जनता फिर से परिवारवाद , तानासाही , पलटूराम वाली सरकार चाहती है या फिर एक नाया इतिहास लिखने के लिए वोट करेगी ।
शौरव विष्णु ने कहा मेरा विधानसभा चुनाव चिन्ह बाल्टी है , इस बार जनता बाल्टी पर वोट क्रमांक संख्या 24 पर वोट डालने का मन बना चुकी है ।
इस बार जनता सबको उखाड़ फेकने वाली है और मुज़हे बाल्टी चिन्ह पर अपना आर्शीवाद वोट के माध्यम से देकर विधयाक बनाने का कार्ये करने जा रही है ।