शहीद सैनिकों के परिजन से मिलने उनके घर पहुंचे अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद*

Spread the love

दीपावली की खुशियां बांटने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के प्रतिनिधिगन अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद वीर शहीद के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे एवं उन्हें दीपोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर शहीद की मां, पत्नी एवं बच्चों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा मिठाई देकर दिवाली की खुशियां बांटी। तत्पश्चात पूर्व सैनिक ने बिष्टुपुर स्थित शहीद मनोज कुमार के घर पहुंचकर उनकी पत्नी सुनिता शर्मा, बच्चों एवं अन्य परिजनों से भी मुलाकात कर अंगवस्त्र प्रदान कर उन्हें दीपावली की शुभकामनायें दी।परिषद द्वारा श्रीमती जगमाया देवी, शहीद किशन दुबे कीताडीह , श्रीमती दुर्गावती देवी,पत्नी शहीद जितेंद्र कुमार-बागबेड़ा,नायब सूबेदार नवीन कुमार, पिता शहीद मनोरंजन कुमार (शौर्य चक्र मरणोपरांत) बालीगुमा, हवलदार राजेन्द्र शर्मा एवम हवलदार राम लखन ठाकुर के घर पहुंचकर दीपावली की खुशियां बांटते हुए उन्हें मिठाई देकर खुशिया मनाई। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने समस्त जिलावासियों को दीपावली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि रौशनी का यह त्यौहार आप सभी के जीवन में खुशियां ही खुशियां लाए, हर्षोल्लास के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनायें। इस मौके पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद,जमशेदपुर के प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धनाथ सिंह वरिष्ठ सदस्य ,एसके सिंह अवधेश कुमार, कुंदन सिंह वरुण कुमार,मनोज सिंह,संजय सिंह , शैलेश सिंह,बी अन यादव,आर पी ठाकुर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *