जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के एनडीए से जदयू के प्रत्याशी सरयू राय के पक्ष मे एनडीए गठबंधन की बैठक आयोजित किया गया

Spread the love
Oplus_131072

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के एनडीए से जदयू के प्रत्याशी सरयू राय के पक्ष मे एनडीए गठबंधन की बैठक बिस्टुपुर स्थित मिलानी हॉल मे आयोजित किया गया जहां एनडीए गठबंधन के तमाम दलों के नेतागण व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे, सभी ने इस दौरान मिलकर एनडीए प्रत्याशी सरयू राय को जीत दिलवाने का संकल्प लिया, मीडिया से बातचीत के दौरान प्रत्याशी सरयू राय ने कहा की वर्ष 2019 मे जिस अवस्था मे मानगो क्षेत्र था आज भी उसी स्तिथि मे ही है, पेयजल से लेकर तमाम बस्तियों मे सड़क बेहाल है, पेयजल आपूर्ति हेतु उन्होंने उस वक्त जो वैवस्थाएं की थी वो आज मरम्मत के अभाव मे बेहाल है, साथ ही कहा की विगत पांच वर्षो मे नये नये आपराधिक गैंग तैयार हो गए हैँ, जिनको राजनेताओं का संरक्षण भी प्राप्त हो रहा है और वहां वर्चस्व की लड़ाई की स्तिथि उत्पन्न हो रही है, जिससे क्षेत्र की जनता भी भयभीत हो गई है, इसको दूर करना उनका पहला लक्ष्य है, साथ ही कहा की मानगो मे बन रहे फ्लाइ ओवर मे भी डिज़ाइन एवं टेंडर घोटाला किया गया है, और विधायक बनने पर इसमें बदलाव कर इसके डिज़ाइन मे बदलाव कर जनता के हित के लायक वें बनाएंगे, साथ ही कहा की डिमना मे आधा अधूरा बनाया गया नया एमजीएम अस्पताल को आनन फानन मे चुनाव से पूर्व ओपीडी का उद्घाटन किया गया जबकि वहां जलापूर्ति की वयवस्था तक नहीं है, ऐसे तमाम कार्यों को जीत के बाद जनता के हित के लिए वें पूर्ण करेंगे.बाइट —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *