लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के नंदगांव कोयल नदी में नहाने के दौरान सोमवार को

Spread the love
Oplus_131072

डूबे तीन स्कूली बच्चों का शव 25 घंटे के बाद नदी से बाहर निकाला गया। घटना के 25 घंटे बीत जाने के बाद एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी के शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। ज्ञात हो की सोमवार को चार स्कूली बच्चे स्कूल न जाकर कोयल नदी पहुंच गए थे। जहां नहाने के दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए। वही घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटी रही और 25 घंटे बीत जाने के बाद तीनों शवों को बरामद कर लिया गया। डूबने के कारण तीनों छात्रों की मौत हो गई। मृतक तीनों छात्रों की पहचान नीलकंठ महली, आयुष कुमार और नवनीत भगत के रूप में हुई है। तीनो लोहरदगा के ही रहने वाले थे और विद्या मंदिर स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ाई करते थे। जिला प्रशासन ने बताया घटना के बाद टीम लगी हुई थी लेकिन सफलता दूसरे दिन मिली सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जायेगी साथ ही परिजनों को मुआवजा भी दिलाई जाएगी। जितेंद्र मुंडा, एडिशनल कलेक्टर, लोहरदगा. अमित कुमार, इंस्पेक्टर, एनडीआरएफ टीम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *