*एनटीटीएफ गोलमुरी मे तीन दिवसीय दिवाली फेस्ट आयोजित

Spread the love

गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान, एनटीटीएफ में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीवाली मेला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य प्रीता जॉन एवं उप्राचार्य रमेश राय द्वारा किया गया ।इस मेले में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें रंगोली मेकिंग, दिया मेकिंग, स्वयं निर्मित दिवाली घर, तोरन मेकिंग आदि शामिल हैं।तीन दिवसीय यह फेस्ट 26 से 28 नवंबर तक चला,जिसमे पहले दिन 26 नवंबर को दिया सजावट, तोरण मेकिंग प्रतियोगिता, दूसरे दिन 27 नवंबर को दिवाली घर मेकिंग प्रतियोगिता, एवम अंतिम दिन 29 नवंबर को पूजा स्थान सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बीच शिक्षा के साथ संस्कार का भी समावेश करना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्मृति,मृणमोय,लक्ष्मण सोरेन,पंकज गुप्ता , नकुल,प्रीति, शिल्पा ज्योति विवेक प्रसाद अन्य शिक्षक गण शामिल रहे।इवेंट के परिणाम 1) तोरण मेकिंग प्रथम- परी देव और मुस्कान कुमारी- एम3बी द्वितीय- दीपिका कुमारी और स्वीटी- एम1बी तृतीय- शीतल औरअदिति- ई2 2) दीया डेकोरेशन 🪔 प्रथम- श्रीति सिन्हा- ई3 द्वितीय- श्रुति कुमारी- एम2ए तृतीय – अदिति चौहान- ई3 3) दिवाली हाउस मेकिंग पहला- सी2 सेक्शन ज्योति, मिली, तिलक, दिशा दूसरा- एम2बी सेक्शन अंकित कुमार सिंह, गौरव, सी.सृष्टि, करण महतो तीसरा- सी2 सेक्शन संचिता, कुणाल, जयनीत, तृषा। 4) पॉट मेकिंग प्रथम- अनिशा रॉय- एम3बी द्वितीय- ज्योति कुमारी- सी2 तृतीय- कशिश कुमारी- एम2बी ग्रुप ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *