
जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू हुआ. इस दौरान 56 चिन्हित मकानों को तोड़ने का काम शुरू हुआ. रेलवे के अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि करीब 4000 स्क्वायर मीटर भूखंड को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां रेलवे का शेड निर्माण होना है. हालांकि इस दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. वहीं रेलवे की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. सारे अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही सूचित कर दिया गया था. इस वजह से लोग स्वत: ही अपने अतिक्रमण को हटाने में जुटे रहे. संजय कुमार गुप्ता (वरिष्ठ अनुभाग अभियंता- आदित्यपुर)