
सरायकेला के कांड्रा थाना क्षेत्र के चंपानगर जंगल से पश्चिम बंगाल पुलिस ने कांड्रा पुलिस के सहयोग किया शव बरामद हत्यारा विदेश मार्डी गिरफ्तार, जाने सनसनीखेज हत्याकांड का क्या है राज़पश्चिम बंगाल के दालखोला और सरायकेला के कांड्रा थाना की पुलिस ने बुरुडीह पंचायत क्षेत्र के चंपानगर जंगल से पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के दाल खोला निवासी 34 वर्षीय जाकिर हुसैन का शव बरामद किया है. ज्ञात हो जाकिर के परिजनों ने 26 सितंबर को दालखोला थाने किडनैपिंग व फिरौती का मामला दर्ज कराया था. जहां दालखोला थाने की पुलिस सरायकेला जिले के कांड्रा थाना पहुंची थी. जाकिर हुसैन के मोबाइल लोकेशन के आधार पर कांड्रा थाना पुलिस के सहयोग से मामले के मुख्य अभियुक्त विदेश मार्डी को धर दबोचा और कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने उसकी हत्या कर देने की बात कही और दफनाए गए जगह पर पुलिस को लेकर पहुंची. जहां कांड्रा पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में चंपानगर के जंगल से जाकिर के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार जाकिर हुसैन मजदूर सप्लाई का काम करता था. स्वयं सुपरवाइजर का काम करता था. इसी कड़ी में बैंगलोर में कार्य के दौरान जाकिर हुसैन का कांड्रा के विदेश मार्डी से संपर्क हुआ था. इसके बाद मजदूर देने के नाम पर विदेश ने जाकिर को चिरुगोड़ा अपने गांव बुलाया था. जाकिर 26 सितंबर को यहां आया था. इसके बाद विदेश ने जाकिर को डरा धमकाकर 96 हजार रुपए अपने साथी के खाता मे ट्रान्सफर करवाया उसके बाद और 50 हजार रुपए के लिए जाकिर की पत्नी को फोन कर मांग की. साथ ही धमकी दी कि यदि पैसे नहीं देगी तो जाकिर को जान से मार दूंगा. जाकिर की पत्नी ने अपने स्थानीय थाना दालखोला में अपहरण का मामला दर्ज करवाया. उसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर दालखोला पुलिस ने सरायकेला पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क किया. वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने दालखोला पुलिस की मदद करते हुए इसका उद्भेदन किया एवं विदेश मार्डी को गिरफ्तार किया. वहीं उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है. इधर पश्चिम बंगाल की पुलिस विदेश को कोर्ट में पेश कर अपने साथ ले जाने की तैयारी कर रही है.