व्यवस्था के संधारण को लेकर पूरी तरह से मुश्तैद होने का दावा कर रही है,
दूसरी ओर आदित्यपुर थाना अंतर्गत नगर निगम वार्ड 17 स्थित शिव काली मंदिर में पूजा करने पहुंची एक महिला के पूजा के थाल से दो संदिग्ध महिला सोने का चेन ले उड़ी. वैसे दोनों महिलाओं की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.दरअसल वार्ड 17 के जानकी अपार्टमेंट निवासी उषा सिन्हा शुक्रवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल दुर्गा मंदिर में महाष्टमी पूजन के पुष्पांजलि में हिस्सा लेने के बाद शिव- काली मंदिर दर्शन करने पहुंची थी. महिला ने बताया कि दुर्गा मंदिर में पुष्पांजलि के दौरान ही उनके गले से सोने का चेन गिरकर उनके हाथों में आ गया था. उन्होंने पूजा के थाल में ही चेन को रख दिया और शिव काली मंदिर में प्रणाम करने के बाद जैसे ही वापस अपनी थाल लेने पहुंची उसमें से सोने का चेन गायब पाया. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो महिलाओं को संदिग्ध हरकत करते देखा गया. एक पीले और एक ग्रे रंग की साड़ी पहने महिला ने उषा सिन्हा के थाल से सोने का चेन निकाला और सीधे चलती बनी.