अभिवंचित वर्ग के कक्षा नौवी एवं दसवीं के छात्रों से साधारण वर्ग के छात्रों के बराबर स्कुल प्रबंधन द्वारा मांगे जा रहे फीस के खिलाफ जमशेदपुर अभिभावक संघ द्वारा जिले के उपायुक्त को शिकायत पत्र सौंपा गया, इस दौरान इन्होने कहा की स्कुल प्रबंधन द्वारा लगातार अभिवंचित वर्ग के छात्रों से सामान्य वर्ग के बराबर फीस की मांग की जा रही है, जो उनके अभिभावक देने ने सक्षम नहीं है, इन्होने कहा की अभिभावक पुरे फीस का 20 से 30 फीसदी ही रकम दे पाएंगे, लेकिन स्कुल प्रबंधन छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है, इन्होने जिले के उपायुक्त से इस मामले मे छात्रों को न्याय दिलवाने की मांग की है.