जिसको लेकर लौहनगरी जमशेदपुर मे माँ दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हो चुकी है, आज पहले दीं माँ के प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही है, साकची के मनोकामना मंदिर मे माँ दुर्गा की पूजा अर्चना को लेकर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है, सूबह से ही माँ दुर्गा की पूजा मे भक्त लीन दिखाई पड़ रहें है, आज सभी माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही है, भक्त माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप की पूजा कर रहें है, भक्तों का मानना है कि माँ दुर्गा के इस रूप की पूजा करने से माँ दुर्गा घर मे सुख शांति और समृद्धि लती है, भक्तों का यह भी कहना है कि दुर्गा पूजा का पुरे एक वर्ष इंतजार रहता है, कि कब माँ दुर्गा की पूजा आए और सभी धूमधाम से माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करें, भक्तों ने कहा कि माँ दुर्गा शहर सहित पुरे देश मे सुख शांति और समृद्धि प्रदान करें, यही माँ दुर्गा से कामना करते है।